छांयसा थाना एरिया में अटाली गांव के पास बाइक सवार दुकानदार व उसके साथी पर हथौड़े व रॉड से हमला कर लगभग 1 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गांव अटाली के रहने वाले हरिओम में छांयसा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि, वह बल्लभगढ़ में किराना की दुकान चलाता है। रोजना की तरह वह अपने साथी टोयस के साथ दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। आटा मिल के सामने दो बाइकों पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने उनकी चलती बाइक से चाबी निकालकर रुकवा लिया। तभी आरोपियों ने हथौड़े व लोहे की रॉड से दोनों पर हमला कर दिया।
हरिओम ने बताया कि 6 हमलावर दो बाइक पर सवार होकर आए थे। एक युवक ने चलती बाइक की चाबी निकाल ली, जिससे बाइक रुक गई। इसके बाद सभी छह बदमाशों ने हथौड़े और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में वह और उसका साथी घायल हो गए। आरोपियों ने उनके पास मौजूद 1 लाख रूपए भी लूट लिए औ सामान से भरा बैग भी ले गए।
जब हमलावर टोयस को पीट रहे थे तो हरिओम खेतों में भाग गया। हमलावरों के चले जाने के बाद उन्होंने राहगीरों से मदद मांगी और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
No comments :