//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद यानी (FNG) एक्सप्रेसवे की परियोजना का सर्वे लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही इसके निर्माण का काम दोबारा से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर हाल ही में नोएडा प्राधिकरण और हरियाणा पीडब्ल्यूडी के बीच बैठक हुई थी, जिसमें यह जानकारी दी गई। बता दें कि इस परियोजना की नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर भी तैयार हो गई है, जिसे मंजूरी के लिए पीडब्ल्यूडी हेडक्वार्टर भेजा गया है।
इस परियोजना के तहत यमुना नदी पर 600 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा, जिससे नोएडा और फरीदाबाद के बीच कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यह पुल नोएडा के मंगरोली गांव से फरीदाबाद के लालपुर तक जाएगा। इससे नोएडा से फरीदाबाद आने-जाने के समय में काफी बचत होगी।
नोएडा के मंगरोली गांव से फरीदाबाद के लालपुर तक बनाए जाने वाले पुल की लागत करीब 200 करोड़ रुपए आएगी। यह राशि हरियाणा सरकार और नोएडा अथॉरिटी मिलकर आधा-आधा खर्च करेंगे। इसके अलावा पुल के आगे एप्रोच रोड का निर्माण दोनों राज्यों की सरकार अपने खर्च पर करेंगी। इस संबंध में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से नोएडा अथॉरिटी को ऑफिशियल लेटर भी मिल गया है। जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना का काम इस साल के आखिरी तक शुरू कर दिया जाएगा।
No comments :