//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 15 अप्रैल - आज वाईएमसीए वर्कर्स यूनियन ने सीटू जनरल काउंसिल की बैठक के प्रचार को तेज किया। यूनियन के सदस्यों ने सेक्टर 6 और एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन के आसपास इस बैठक के पोस्टर चिपकाए।इस कार्य को यूनियन के प्रधान लेखरा
ज, सचिव दयाल, और अन्य पदाधिकारीयों ने मिलजुल कर किया। इस मौके पर सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 23 मई से 26 मई तक सीटू की राष्ट्रीय जनरल काउंसिल की बैठक सूरजकुंड फरीदाबाद में हो रही है। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में न्यूनतम वेतन₹26000 प्रतिमाह संशोधित करने, ठेका मजदूरों, कच्चे कर्मचारीयों एवं परियोजना वर्कर्स को स्थाई कर्मचारी बनाने,शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित सार्वजनिक जन सेवाओं की मजबूती के लिए तथा मनरेगा में 200 दिन का काम और 800 रुपए की मजदूरी और चारों श्रम संहिताओं को रद्द करने, ठेका प्रथा निजीकरण और सांप्रदायिकता पर रोक लगाने की मांगों को लेकर इस बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी नीतियों और सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी।
No comments :