HEADLINES


More

फरीदाबाद के एक परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 14 April 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में एक परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। घटना रात 3 बजे की है। कुछ युवक घर के बाहर कार में शराब पी रहे थे और तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। जब बुजुर्ग जगदीश चोपड़ा ने इसका विरोध किया, तो गोल्डी भाटिया, अभय भाटिया और कालू भाटिया ने उन पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया।

बदमाशों ने जगदीश के सिर पर शराब की बोतल भी दे मारी। साथ ही उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। गंभीर रूप से घायल जगदीश को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां भी बदमाशों ने उत्पात मचाया और कालू भाटिया नाम के व्यक्ति को कार से कुचल दिया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया।

जगदीश चोपड़ा के बेटे मयंक ने बताया कि कुछ युवक उनके घर के बाहर सुबह 3:00 बजे जोर जोर से गाड़ी में म्यूजिक चला कर उन्हें डिस्टर्ब कर रहे जिसका जब उनके पिता जगदीश चोपड़ा ने विरोध किया तो कार सवार बदमाशों गोल्डी भाटिया,अभय भाटिया, और कालू भाटिया ने उनपर क्रिकेट बैट से जानलेवा हमला कर दिया।

उनके घर के बाहर खड़ी कार पर बैट से हमला कर उसके सारे शीशे तोड़ दिए इतना ही नहीं बदमाशों ने उनके ऊपर बैठ से हमला कर दिया और सिर में शराब की बोतल मार दी जिनको चलते हैं उन्हें काफी गंभीर चोटें आई। आनन फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर जाया गया। वहां पर भी बदमाशों ने अपनी कार से काले भाटिया को टक्कर मार कर उसका पैर तोड़ दिया।

उनके पिता जगदीश और घायल काले भाटिया को फरीदाबाद के अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर तीन हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।


No comments :

Leave a Reply