HEADLINES


More

सिलेंडर में लगी आग से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसे

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 13 April 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : हरियाणा के जिले फरीदाबाद के केली गांव में बीते शनिवार और रविवार की सुबह लगभग 2:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते घर में रखे सिलेंडर में  आग लग गई। आग लगने के चलते घर में सो रहे इकबाल व उनकी पत्नी राशिदा सहित 9 साल की बच्ची


इकबाल और  2 साल का राहिब बुरी तरह झुलस गए।

घायलों को आनन फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया है जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया। 

इस मामले में जानकारी देते हुए पीड़िता राशिदा  ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सभी सो रहे थे अचानक से 2:00 बजे के करीब बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते पहले बोर्ड में आग लग गई आग काफी तेजी से फैली और आग ने गैस सिलेंडर में आग लग पकड़ ली। राशिदा ने बताया कि गैस सिलेंडर उन्होंने खाना बनाते समय ऑन छोड़ दिया था इसी वजह से आग सिलेंडर के पाइप में आग लगी और आग लगने के चलते सिलेंडर में भी आग लग गई । 

No comments :

Leave a Reply