//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद की सेनिक कॉलोनी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी सहित पूरे परिवार की उत्तराखंड में बेकाबू होकर थार खाई में गिरने से मौत हो गई। हादसा शनिवार को चमोली जिले के गोचर में हुआ। मरने वाले पांच लोगों में कारोबारी की साली का बेटा भी शामिल है। देवप्रयाग थाना पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला।
रियल एस्टेट कारोबारी मृतक सुनील गुसाई (45) अपनी पत्नी मीनू गुसाई (42), बेटे सूजल (16) और धैर्य (12) के साथ चमोली जिले के गोचर गांव में आयोजित एक पारिवारिक शादी कार्यक्रम में शामिल होने रात करीब 10 बजे फरीदाबाद से निकले थे। रास्ते में बदरीनाथ हाइवे पर देवप्रयाग से करीब 15 किलामीटर दूर श्रीनगर की तरफ भल्लेगांव के पास उनकी कार थार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
No comments :