HEADLINES


More

हरियाणा आवास बोर्ड को खत्म करने का आदेश

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 2 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आवास बोर्ड को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। आवास बोर्ड का  गठन 1971 में चौधरी बंसी लाल ने किया था। इस बोर्ड को अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में शामिल किया जाएगा। आवास बोर्ड इसी साल 1


अप्रैल से खत्म हो जाएगा। सरकार की ओर से हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों के लिए एक कमेटी का गठन किया है। आवास विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) एके सिंह को इसके लिए लेटर भी लिखा है। लेटर में आवास बोर्ड को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में शामिल करने के बारे में बताया गया है।

मोहम्मद साइन की तरफ से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह को भेजे गए लेटर में सीएम सैनी के आदेश के बारे में बताया है। लेटर में कहा गया है कि सीएम सैनी ने हरियाणा हाउसिंग बोर्ड को  31 मार्च, 2025 से खत्म करने का आदेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में शामिल कर लिया जाएगा। लेटर में तीन मुख्य बातों पर फोकस किया गया है।

पहला  बिजनेस एंड एडमिनिस्ट्रेशन ट्रांजैक्शन (व्यवसाय और प्रशासन परिवर्तन) विधानसभा की मंजूरी के बाद एचएसबीपी 1 अप्रैल, 2025 से हाउसिंग बोर्ड के संचालन का पूरा काम संभालेगा। दूसरा वैधानिक संशोधन (स्टैचुरी अमेंडमेंट) एचएसवीपी अपने कानून में संशोधन करेगा। एसीएस, टीसीपी सीए, एचएसजीपी की देखरेख में सक्षम प्राधिकारी से सहमति लेगा। तीसरा सरकार की ओर से लिए गए फैसले को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

No comments :

Leave a Reply