HEADLINES


More

बिजली दफ्तर में कई ट्रांसफॉर्मर जले:कई किलोमीटर दूर तक फैला काला धुआं

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 9 March 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के सेक्टर-6 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां रखे खराब ट्रांसफॉर्मरों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कई ट्रांसफॉर्मर जल गए।

आग लगने से निकलने वाला काला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड कृष्ण ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले कार्यालय से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। धुएं के कारण चारों तरफ अंधेरा छा गया था। सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।

सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर से निकला तेल अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैली। आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।


No comments :

Leave a Reply