HEADLINES


More

आतंकी अब्दुल रहमान की फरीदाबाद से गिरफ्तारी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 4 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में बांस रोड पाली से गुजरात ATS और STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गुजरात ATS ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात ATS आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई।

फरीदाबाद के बांस रोड पाली इलाके से 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान (19) को गिरफ्तार किया गया था। ATS गुजरात ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के सहयोग से आतंकी की डिटेल जुटाई और उसकी फोटो हरियाणा STF के साथ सांझा की। 2 मार्च को एटीएस और आईबी को आतंकी अब्दुल रहमान की लोकेशन का पता चल गया। अब्दुल रहमान की लोकेशन फरीदाबाद के पाली इलाके में मिल रही थी। बिना देरी के गुजरात ATS, हरियाणा फरीदाबाद STF और आईबी तीनों सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मिलकर आतंकी को काबू कर लिया।

सुरक्षा एजेंसियों ने जब अब्दुल रहमान को काबू करके उससे पूछताछ की तो उनके भी होश उड़ गए। एजेंसियों को पता चला कि अब्दुल रहमान के बैग में दो हैंड ग्रेनेड है। तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने दोनों हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय किया।

लिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाने में आतंकी के खिलाफ 25 (1)(ए) आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के साथ ही विस्फोटक अधिनियम तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल रहमान को काबू करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया । गुजरात ATS ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात ATS आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई।


No comments :

Leave a Reply