HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में पौधा देखभाल अभियान का शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Monday, 10 March 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 10 मार्च - पौधों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने ‘पौधा देखभाल दिवस’ मनाया और पेड़ों को अपनाने एवं बचाने के लिए अभियान की शुरूआत की। 

अभियान का शुभारंभ कुल

पति प्रो. सुशील कुमार तोमर के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में लगाये गये पौधों को सिंचित कर किया गया। ये पौधे हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा मनाए गए हरियाली पर्व के दौरान विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लगाए गए थे। इस अवसर पर अपने संदेश में कुलपति प्रो. तोमर ने कहा कि पौधा लगाने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण पौधा लगाने के बाद की देखभाल है जिसके लिए समर्पित भाव से काम करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाएं और उसकी उचित देखभाल करें तो प्रकृति के संवर्धन के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया और कहा कि वे पेड़-पौधों की देखभाल करें और प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान की अध्यक्षा डॉ. रेणुका गुप्ता, डाॅ. हरीश कुमार, वसुंधरा ईको क्लब के सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply