HEADLINES


More

राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2025 से नवाजे गए समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 10 March 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। शहर सेक्टर 12 निवासी समाजसेवीअनशनकारी डॉ मोहन तिवारी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में रविवार को भारतीय विद्यापीठ कॉलेज दिल्ली के कन्वेंशन हॉल में प्रकृति भक्त फोंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा,भारतीय विद्यापीठ कॉलेज दिल्ली के डायरेक्टर डॉ एम.एन. होडा तथा बाल युवा जागृति मंच के संस्थापक,समाचा


र निर्देश के संपादक,आयोजक मुकेश भोगल ने राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2025 से उन्हें सम्मानित किया है।

   इस मौके श्री तिवारी ने कहा कि मातृ शक्ति विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है। भारत को मातृ शक्ति की बदौलत से ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा की हर स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बाल युवा नारी जागृति मंच संस्थान के द्वारा किया गया था। समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी द्वारा एक हज़ार सविधान की पुस्तक बटवाना, 1000 पौधा रोपण करवानागरीबों में कंबल बटवानागरीब बच्चो को मुफ्त में किताबपेंसिल बटवानाअसहाय लोगों को अस्पताल तक पहुंचना तथा जरूरतमंद एवम गरीब लोगो की सेवा करना,पेड़ पौधे लगवाना,पौधा वितरण करनासमाज को प्रकृति संरक्षण के बारे में जागरूक करना तथा जनहित मुद्दो को लेकर आन्दोलन करना आदि सामजिक कार्य शामिल है।

डॉ मोहन तिवारी को सामाज में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पहले उन्हें राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2024हरियाणा गौरव अवार्ड,फरीदाबाद गौरव अवार्डस्पेशल चीफ गेस्ट अवार्डगेस्ट ऑफ़ ऑनर अवार्डमीडिया पर्सनालिटी अवार्ड ,प्रकृति गौरव सम्मान सहित दर्जनों भर से ज्यादा अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस दौरान भाजपा विधायक नीलम कृष्ण पहलवानआयोजक मुकेश भोगलडॉ एम एन होंडा,  शिवा यादववीके शर्माबाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष तनु श्री भोगल,रोशनी देवीराकेश देवीरीना मेहरापूनम प्रजापति,दीपा मेंदीरत्ता,अरुण यादव,अनिल शर्माशिव कुमार सहित विभिन्न संगठनों व संस्थानों से जुड़े समाजसेवीअधिकारी,नेताकलाकार व भिन्न भिन्न क्षेत्रों से आई महिला उपस्थित रही है।

No comments :

Leave a Reply