HEADLINES


More

फरीदाबाद में बैंक मैनेजर के घर लूट करने वाले गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में एचडीएफसी बैंक में कार्यरत एक महिला मैनेजर के घर में चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना दिसंबर की एनआईटी 5, एन ब्लॉक की है।

पुलिस के अनुसार, धीरज (29), साहनबाज (24) और नीतीश (19) नाम के तीनों आरोपी पहले इलाके में रेकी करते थे और फिर मौका देखकर चोरी को अंजाम देते थे। इस बार भी उन्होंने महिला बैंक मैनेजर के घर की रेकी की और दूसरे दिन सुबह 6 बजे पीछे के रास्ते से घर में घुस गए।

किचन से चाकू उठाकर महिला को धमकाया और गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। चूंकि महिला घर में अकेली थी, इसलिए डर के कारण उसने सभी कीमती सामान उन्हें सौंप दिया।


चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। वारदात के बाद मुख्य आरोपी धीरज मध्य प्रदेश भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। वहीं, साहनबाज और नीतीश को फरीदाबाद से ही गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने चोरी का ज्यादातर सामान बरामद कर लिया है। हालांकि, महिला के इयररिंग्स आरोपियों ने बेच दिए थे, लेकिन उनके पैसे भी रिकवर कर लिए गए हैं। अब तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि और भी जानकारी जुटाई जा सके।

No comments :

Leave a Reply