//# Adsense Code Here #//
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेंस और रोटरी क्लब दिल्ली साउथ के सौजन्य से रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, रोटेरियन नवीन पसरीचा, अनुज सिंघल, वंदना भल्ला, रोटेरियन विकास गिरोडिया, रोटेरियन शरत चन्द्रा, डॉ गरिमा गुप्ता और रोटेरियन अलका सिंघल के सहयोग से हेल्थ प्रमोशन कैंप लगाया गया। छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के उपचार बारे भी जागरूक किया गया। विद्या
लय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन जूनियर रेडक्रॉस एवं सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेंस के सौजन्य से रोटेरियन अलका सिंघल और रोटेरियन अनुज सिंघल ने सराय ख्वाजा विद्यालय की आठवीं से बारहवीं की तीन सौ छात्राओं को वैक्सीन लगवाई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन उपलब्ध है जिस की दो डोज छः मास के अंतर पर दिया जाना आवश्यक हैं उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सी एस आर के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीनेशन सभी छात्राओं को निःशुल्क उपलब्ध करवा रहा है उन्होंने बताया कि सभी छात्राएं अपने पेरेंट्स की सहमति पत्र और आधार कार्ड की प्रति विद्यालय में ले कर आईं। अभी भी जो छात्राएं सहमति पत्र विद्यालय में उपलब्ध करवा रही हैं उन सभी को आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन का लाभ मिलेगा जिस से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो पाएगा। चिकित्सा विज्ञान ने अन्य बीमारियों के उपचार के साथ साथ सर्वाइकल कैंसर से उपचार हेतु वैक्सीनेशन के रूप में उपचार निकाला हैं। रोटरी क्लब से आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि रोटरी क्लब की बहुत ही सराहनीय पहल है। सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक बढ़ाने का उद्देश्य इस बीमारी को रोकने और समय रहते इसका पता लगाने में सहायता करना है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला सब से आम कैंसर है। एचपीवी टेस्ट कैंसर का पता किया जा सकता है यदि कैंसर का पता समय रहते चल जाए तो इसका उपचार सरलता से किया जाना संभव है। प्राचार्य मनचंदा, प्राध्यापिका दीपांजलि का वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट सहयोग करने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब से आए सभी पदाधिकारियों, डॉक्टर्स, अन्य सहयोगिता और अध्यापक दिनेश सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन के लिए तथा छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिविर लगा कर 300 छात्राओं को वैक्सीनेशन करने के लिए हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
No comments :