HEADLINES


More

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 12 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला में शेयर मार्किट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना


सेन्ट्रल की टीम ने अमृतसर पंजाब से 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में मनीष वासी नमक मण्डी अमृतसर पंजाब व सचिन वासी फतेह सिंह कालोनी अमृतसर पंजाब का नाम शामिल है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-87 की रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 दिसम्बर को व्हाट्सएप के माध्यम से एक लड़की ALIYANA JOSSEF ने शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया। जिसने ट्रेडिंग ऐप के संबंध में समझाया और बताया कि उनको टेड़िंग के मामले में 20 साल का अनुभव है। जिसके लिए प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी और निवेश करने से काफी मुनाफा कमा सकते है। जिसने एक ऐप डाउनलोड कराई। एक ग्रुप में एड कराया जिसमें 100 से अधिक लोग जोडे थे। जो अपना मुनाफा कमाने की पुष्टी कर रहे थे और अपने मुनाफे के संबंध में मैसेज भेज रहे थे। ग्रुप में मुनाफा दिखाया। ठगों के द्वारा 10 हजार रुपए की प्रोसेसिंग फीस के बारे में बताया। जिसके बाद फ्री में ट्रेड़िग कर सकते है। इस तरह का लालच दिया। इसके बाद ठगो ने शिकायतकर्ता को SEBI REGISTERED ग्रुप में जोड़ा। जिसको 2 दिन तक देखने के बाद शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 40,03,000/- रुपये निवेश किए। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। 

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन खाता धारक है। जिसने अपना खाता आरोपी मनीष को दे दिया था। मनीष ने खाते उपलब्ध कराने का काम करता है। जिसने आगे ठगो को सचिन का खाता उपलब्ध कराया था। इस खाते में ठगी के 1.58 लाख रुपए आए थे। दोनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

No comments :

Leave a Reply