HEADLINES


More

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर ठगी के मामले में 2 आरोपियो को दिल्ली से किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 12 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बसेल्वा कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने शिकायत में आरोप लगाया कि 31 जनवरी को उसके फोन पर एक फोन आया। जिसने अपना परिचय एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड एसोसिएट के रुप में दिया और कहा कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने संबंध में कॉल की है। जिसने एक लिंक ( https://cardservice.online/ ) भेजकर, लिंक के माध्यम से डिटेल भराई और कहा कि OTP आएगा किसी को शेयर नही करना। डिटेल भरने के उपरांत शिकायतकर्ता के साथ 47139.88 रुपए का फ्रॉड हो गया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में निखिल सिंह वासी उत्तम नगर नई दिल्ली व नितिन सिंह वासी ओम विहार फेस-5 उत्तमनगर नई दिल्ली हाल सेक्टर- 7 द्वारका दिल्ली को पालम गांव दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि निखिल ने B.TECH कर रखी है जो वेबसाइट बनाने, कॉलिंग करने व टीम को ऑपरेट करने का काम करता है। वहीं आरोपी नितिन सिंह, निखिल का सहायक है, जिसने B.B.E कर रखी है। आरोपियो ने HDFC gateway online के माध्यम से पैसे निकाले थे। जिनसे 6 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए है। आरोपी पिछले 2 महीने से यह काम कर रहे थे। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 


No comments :

Leave a Reply