फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया लाडली भारतीय महिला गौरव अवार्ड 2025 के लिये देश की 36 महान महिला विभूतीयों के स्वागत के लिये सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड से सम्मानित होने वाली प्रत्येक महिला विभूती अपने-अपने क्षैत्र में महान कार्यों से देश, समाज व अपने वंश का नाम रोशन कर रही हैं उन्होंने बताया कि इन 36 महान महिला विभूतीयों में कुछ बहुत ही उच्च स्तर पर कार्य कर रही है और कुछ ने अपने क्षेत्र में बहुत मेहनत और लगन से शुरूआत की है। आज़ाद ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से हम यह अवार्ड दे रहे हैं और इस अवार्ड को लेने के बाद कई महान विभूतीयाँ देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने बताया कि भारतीय महिला गौरव अवार्ड देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है हमारी संस्था का अवार्डी चुनने का जो दायरा है वह एक साधारण समाजसेविका को और आगे बढऩे की प्ररेणा देता है। उन्होंने कहा कि हमारा यह अवार्ड द्रोणाचार्य व पद़मश्री अवार्डी सुनील डबास व तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुर्खजी से सम्मानित संगीता एस बहल जैसी महान हस्तीयाँ ले चुकी हैं जिससे इस अवार्ड की गरिमा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस अवार्ड को लेने देश के कौने-कौने से महान महिला विभूतीयाँ आती हैं। हमारा यह अवार्ड देश में महान अवार्डस की श्रेणी में आता है।
हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि हम पिछले 18 वर्षों से 31 विभुतीयों को अवार्ड देते हैं लेकिन इस बार बहुत ज्यादा निवेदनों में से 31 को चुनना आसान नहीं था इसलिये इस बार 36 विभूतीयों को यह अवार्ड दिया जायेगा क्योकि शहर की कुछ ऊभरती विभूतीयों को हौसला बढ़ाने के लिये हमें अवार्डों की संख्या बड़ानी पड़ी।
No comments :