//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने इको कार चोरी के मामले में आरोपी रोहताश ऊर्फ बंटी व मनिष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोह
ताश उर्फ बंटी वासी गांव लोधिया जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल संगम विहार नई दिल्ली और मनीष वासी आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा ने माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। चोरी के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर में सोनू वासी ईस्माइलपुर फरीदाबाद ने एक शिकायत दी जिसमें बताया कि 21 जून 2023 को इको गाडी अपने घर के सामने खडा किया था जो सुबह गाडी नही मिली। जिसके संबंध में थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियो से पूछताछ में 28000/-रु नगद बरामद किए है। आरोपियो ने ईको गाडी को दिल्ली में इमरान नाम के व्यक्ति को 70,000/-रु में बेच दिया था। जो आरोपी सिर्फ इमरान का नाम जानते है। दोनों आरोपी आगरा से दिल्ली ईको गाडी से सवारी लाने ले जाने के लिए गाडी चलाते है। आरोपियो से पूछताछ में थाना SGM नगर का ईको चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियो ने ईको गाडी के बेचने के पैसे बरामद हुए है। जिसमें रोहतास से 17000/-रु व मनीष से 15000/-रु बरामद हुए है। दोनों आरोपियो पर पूर्व में 5 मामले वाहन चोरी के फरीदाबाद में दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
ताश उर्फ बंटी वासी गांव लोधिया जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल संगम विहार नई दिल्ली और मनीष वासी आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा ने माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। चोरी के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर में सोनू वासी ईस्माइलपुर फरीदाबाद ने एक शिकायत दी जिसमें बताया कि 21 जून 2023 को इको गाडी अपने घर के सामने खडा किया था जो सुबह गाडी नही मिली। जिसके संबंध में थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियो से पूछताछ में 28000/-रु नगद बरामद किए है। आरोपियो ने ईको गाडी को दिल्ली में इमरान नाम के व्यक्ति को 70,000/-रु में बेच दिया था। जो आरोपी सिर्फ इमरान का नाम जानते है। दोनों आरोपी आगरा से दिल्ली ईको गाडी से सवारी लाने ले जाने के लिए गाडी चलाते है। आरोपियो से पूछताछ में थाना SGM नगर का ईको चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियो ने ईको गाडी के बेचने के पैसे बरामद हुए है। जिसमें रोहतास से 17000/-रु व मनीष से 15000/-रु बरामद हुए है। दोनों आरोपियो पर पूर्व में 5 मामले वाहन चोरी के फरीदाबाद में दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :