//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना सेंट्रल में गांव पहलादपुर सेक्टर- 80 ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दी। जिसके संबंध में 09 दिसम्बर को शिकाय
तकर्ता के पास एक फोन आया। जिसने बताया कि वह Axis Bank Credit Card कस्टमर केयर से बात कर रहे हैं। ठग ने बतलाया कि आपके Credit Card पर एक लाख रुपये तक कि लिमिट बढ़ाने का आफर है। लिमिट बढ़वाने के लिए Axis Bank Credit Card नम्बर दिए। जिसकी लिमिट 50,000/- रुपये तक बढ़ाने को कहा फिर ठग ने पैन कार्ड नम्बर व जन्मतिथि व अन्य जानकारी पूछी। जिसके बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 12,281.79/- रुपये व 24,155/- रुपये कट गए। जिसके संबंध में थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
तकर्ता के पास एक फोन आया। जिसने बताया कि वह Axis Bank Credit Card कस्टमर केयर से बात कर रहे हैं। ठग ने बतलाया कि आपके Credit Card पर एक लाख रुपये तक कि लिमिट बढ़ाने का आफर है। लिमिट बढ़वाने के लिए Axis Bank Credit Card नम्बर दिए। जिसकी लिमिट 50,000/- रुपये तक बढ़ाने को कहा फिर ठग ने पैन कार्ड नम्बर व जन्मतिथि व अन्य जानकारी पूछी। जिसके बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 12,281.79/- रुपये व 24,155/- रुपये कट गए। जिसके संबंध में थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी सरिता कुमारी वासी गांव कोहरौता जिला सिवान बिहार हाल सागरपुर दिल्ली और आरोपी सत्यम बाबू सविता वासी गांव दर्वतपुर जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल जानकीपुरी उत्तमनगर पश्चिमी दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश जेल भेजा गया है। आरोपी सत्यम बाबू सविता को पूछताछ के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी सत्यम बाबू को 2 वर्ष पहले भी साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
No comments :