//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं ऐसे ही एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने टेलीग्राम टास्क फ्रॉड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 28 के रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत मैं आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2024 को उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें ठग ने घर बैठे पैसे कमाने बारे कहा और अपना नाम भूमि बताया। ठग महिला ने शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। शिकायतकर्ता को बोला गया कि इन्वेस्ट करने का डबल पैसा प्राप्त होगा, जिसके लालच में आकर शिकायतकर्ता ने पेटीएम व बैंक खाते से Rs. 2,18,446 निवेश कर दिए। जिस शिकायत पर थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्यवाही करते हुए सतेन्द्र कुमार उर्फ मोन्टी वासी गांव बालधन खुर्द जिला रेवाड़ी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में आरोपी राहुल का खुलासा हुआ, जिस पर राहुल वासी गांव कोहाड़ जिला भिवानी को भिवानी से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सत्येंद्र खाताधारक है जिसने अपना खाता राहुल को बेचा था
वहीं राहुल ने बतलाया कि खाते में फ्रॉड के पैसे आने उपरांत उन पैसों से वह USDT खरीदने का काम करता है। वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार सत्येंद्र पर पलवल में भी एक साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज है।
मामले में एक अन्य आरोपी नीतीश यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
No comments :