HEADLINES


More

ओजोन सेंटर सेक्टर-12, फरीदाबाद में एओ टी एस एलुमनाई सोसायटी के ऑफिस का हुआ उद्घाटन

Posted by : pramod goyal on : Friday, 7 March 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 एसोसिएशन फॉर  टेक्निकल कॉरपोरेशन एंड सस्टेनेबल पार्टनरशिप (एओटीएस) सोसायटी, दिल्ली द्वारा फरीदाबाद में अपना ऑफिस स्थापित किया गया है। इसका ऑफिस ओजोन सेंटर मॉल सेक्टर-12 मेें बनाया गया है। गुरुवार को   सोसायटी की तरफ से ऑफिस के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें  यासुहिको  योशिदा,  (अध्यक्ष, एओटीएस, जापान) मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इसके साथ ही एओटीएस, नई दिल्ली कार्यालय के महाप्रबंधक ईजी तेशिमा गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में मौजूद रहे। वहीं प्रोफ़ेसर अशोक कुमार चावला, एडवाइसर ,जापान विशेष रूप से उपस्थित रहे।    


एओटीएस एलुमनाई सोसायटी, दिल्ली एनसीआर  के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारी सोसायटी भारत के इंजीनियर्स को जापान भेजकर उन्हें वहां की मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, साफ - सफाई, गुणवता  व उनके काम करने के तरीकों के बारे में अवगत कराती है। वहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सोसायटी के जुड़े लोग भारत के ऐसे लोगों को भी ट्रेनिंग देने का काम करते हैं, जो जापान नहीं जा सकते। उन्होंने बताया कि 50 के दशक में जापान सरकार के इंडस्ट्री व कामर्स विभाग ने यह कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत विकसित देशों में जो लोग मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हुए हैं, उनको वहां बुलाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए वहां पर कई  सेंटर बनाए गए हैं, जिनका हैड क्वाटर टोक्यो में है। उन्होंने बताया कि भारत से भी हर साल उनकी तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार बहुत सारे इंजीनियर्स को वहां भेजा जाता है। वहां से ट्रेनिंग लेकर आने वाले लोग एओटीएस एलुमनाई सोसायटी से जुडते हैं और अपनी फैकल्टी तैयार कर यहां के इंजीनियर्स को जापानी मैन्युफैक्चरिंग तकनीक के बारे में अवगत कराते हैं। इसके लिए भारत भर में 8 एलुमनाई सोसायटी बनी हुई हैं, जिनके ऊपर एक फेडरेशन भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली की सोसायटी दिल्ली व एनसीआर के उद्योगों व इंजीनियर्स के लिए काम करती है। इसका ऑफिस अब फरीदाबाद में खोला गया है। राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑफिस ओजोन सेंटर मॉल सेक्टर-12 मेें बनाया गया है, जिसका विधिवत उद्धाटन आज  कर दिया गया है। इस ऑफिस के माध्यम से फरीदाबाद के उद्यमियों व इंजीनियर्स को जापानी मैन्युफैचरिंग तकनीक व वहां की अन्य तकनीकों के बारे में जानने व समझने का मौका मिलेगा।  मौके पर एन के चावला जरनल सेक्रेटरी , पेट्रेन प्रदीप सूद , सरदार सुखदेव सिंह , आरके भाटिया , डॉ वीके गुप्ता , आरके जग्गी , एस एस सग्गू , आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply