HEADLINES


More

विपुल गोयल के ऑफिस के बाहर WTC और भूटानी बिल्डर्स के खिलाफ दर्जनों बायर्स ने हाथों में बैनर लेकर किया प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 2 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में सेक्टर 16 स्थित कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के ऑफिस के बाहर WTC और भूटानी बिल्डर्स के खिलाफ दर्जनों बायर्स ने हाथों में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने विपुल गोयल से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। गोयल ने जल्द ही उनको उनका पैसा दिलाने का आश्वासन दिया है।

पीड़ित राहुल गर्ग ने बताया कि 3 साल पहले फरीदाबाद में 2 हजार 500 बायर्स ने सेक्टर-111 और 114 में प्लाट खरीदने के पैसा इन्वेस्ट किया था। WTC कम्पनी ने लोकल प्रापर्टी डीलरों के मार्फत 110 और 160 गज के प्लाट बेचे थे।

कंपनी ने बायर्स के साथ एग्रीमेंट किया था कि 2 साल में लाइसेंस लेकर साइट को डेवलेपमेंट कर प्लाट पर कब्जा दे दिया जायेगा। लेकिन आज तक उनको कोई प्लाट नहीं मिला है और ना ही उनका पैसा उनको वापस मिल रहा है। पिछले 7 महीने से वह कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।

पीडितों ने बताया कि बुकिंग के समय बिल्डर के द्वारा उनको उनकी इन्वेस्ट की गई रकम के साथ ब्याज सहित सिक्योरिटी चेक दिए गए थे। जिनका समय 2 साल रखा गया था, लेकिन जब उनको लगा की उनके साथ धोखा हो रहा है। तो उन्होंने चेक को बैंक में लगाया तो वो बाउंस हो गए। तब से लेकर अब तक वो अधिकारियों और बिल्डर के चक्कर लगा रहे हैं।


बायर्स ने बताया कि 2 हजार 500 बायर्स के द्वारा प्रति बायर्स 20 लाख के करीब पैसा इन्वेस्ट किया गया है। फरीदाबाद में लगभग 500 करोड़ रूपए WTC बिल्डर के पास फंसे हुए है। इसको लेकर बिल्डर के पर मामले भी दर्ज हो चुके है और कोर्ट में केस चल रहा है।

No comments :

Leave a Reply