हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की अपनी ही BJP सरकार से नाराजगी दूर नहीं हो रही। रविवार को रोहतक पहुंचे विज ने कहा कि CM नायब सैनी मंत्रियों की बात सुनें और सरकार को ठीक से चलाएं। जब मैं कह रहा हूं कि सीएम सुनें और सरकार ठीक से चले तो आप समझ जाइए, किसकी चलती है और किसकी नहीं।
ऐसे में उनका इशारा प्रदेश की अफसरशाही की तरफ समझा जा रहा है। विज ने इस दौरान मंत्रीपद छोड़ने, अंबाला में DC को बदलने और CM न बन पाने की टीस समेत सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए।
विज ने यह भी कहा कि CM चाहें तो मेरा मंत्रीपद समेत सब कुछ छीन सकते हैं लेकिन सिनियोरिटी और विधायकी नहीं छीन सकते। विज ने मंत्रीपद छोड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे भी मैंने मंत्री होने के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं ले रखीं। मैंने कोठी नहीं ली। सिर्फ कार है। वर्करों ने कहा कि कार छीनेंगे तो हम लेकर दे देंगे। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
No comments :