HEADLINES


More

भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को पंजाबी समाज का खुला समर्थन

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 22 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को फरीदाबाद पंजाबी सभा ने खुला समर्थन दिया है। इस समर्थन के साथ ही भाजपा प्रत्याशी और अधिक मजबूत हो गई हैं। लगातार उन्हें मिल रहे समर्थन से विरोधी प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सेक्टर-16 स्थित पंजाबी सभा की ओर से मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को अपने परिसर में आमंत्रित किया और पंजाबी समाज की ओर से भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी व पार्षद प्रत्याशियों का अभिनंदन किया गया। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जरहरियाणा के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर ने भी शिरकत की। 

मेयर प्रत्याशी के साथ वार्ड-30 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अनिल नागरवार्ड-31 से पार्षद प्रत्याशी शैफाली सिंगलावार्ड-32 से पार्षद प्रत्याशी विनोद भाटीवार्ड-35 से प्रत्याशी सचिन शर्मा को पंजाबी समाज ने पूर्ण समर्थन दिया। कार्यक्रम में वार्ड-36 से निर्विरोध चुने गए नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप सिंह साहनी, डी. बरेजायश बब्बरराजू मिगलानीपवन डावरप्रवेश मेहताएम. सहगलतिलक अरोड़ाकरन सिंगला, मनमोहन गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply