फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को फरीदाबाद पंजाबी सभा ने खुला समर्थन दिया है। इस समर्थन के साथ ही भाजपा प्रत्याशी और अधिक मजबूत हो गई हैं। लगातार उन्हें मिल रहे समर्थन से विरोधी प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सेक्टर-16 स्थित पंजाबी सभा की ओर से मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को अपने परिसर में आमंत्रित किया और पंजाबी समाज की ओर से भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी व पार्षद प्रत्याशियों का अभिनंदन किया गया। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर ने भी शिरकत की।
मेयर प्रत्याशी के साथ वार्ड-30 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अनिल नागर, वार्ड-31 से पार्षद प्रत्याशी शैफाली सिंगला, वार्ड-32 से पार्षद प्रत्याशी विनोद भाटी, वार्ड-35 से प्रत्याशी सचिन शर्मा को पंजाबी समाज ने पूर्ण समर्थन दिया। कार्यक्रम में वार्ड-36 से निर्विरोध चुने गए नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप सिंह साहनी, डी. बरेजा, यश बब्बर, राजू मिगलानी, पवन डावर, प्रवेश मेहता, एम. सहगल, तिलक अरोड़ा, करन सिंगला, मनमोहन गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
No comments :