HEADLINES


More

प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी पर रोक लगवाने का जो वायदा करे उसको ही वोट दें पेरेंट्स,,,,,,,मंच

Posted by : pramod goyal on : Friday, 21 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि शिक्षा का व्यवसायीकरण करके प्राइवेट स्कूल छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं यह बात सभी जनप्रतिनिधि नेता सांसद विधायक पार्षद जानते हैं उसके बावजूद वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ना तो कोई बात करते हैं और ना अभिभावकों का साथ देते हैं उल्टे मनमानी कर रहे प्राइवेट स्कूलों में जाकर मुख्य अतिथि बनते हैं और उनकी  मनमानी को बढ़ावा देते हैं।

मंच के प्रदेश अध्यक्ष एड

वोकेट ओपी शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि फरीदाबाद में कई नेता प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी के खिलाफ आंदोलन चलाकर और अभिभावकों की वोट की ताकत से पहले पार्षद,फिर विधायक  फिर सांसद,मंत्री बने इतना ही नहीं कई वर्षों तक मंच के सदस्य भी रहे लेकिन बाद में ना तो उन्होंने मंच का साथ दिया और ना पेरेंट्स का। इसके विपरीत प्राइवेट स्कूल संचालकों का खुलकर साथ दिया। इसी के चलते प्राइवेट स्कूलों के हौसले बुलंद हैं। मंच के प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा, वरिष्ठ सलाहकार एडवोकेट बीएस बिरदी,मनोज शर्मा ने अभिभावकों से कहा है कि वे फरीदाबाद में हो रहे मेयर व पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके नेताओं से प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी के मुद्दे पर उनकी राय जरूर पूछें। जो प्रत्याशी इस पर रोक लगवाने व पेरेंट्स का साथ देने का वायदा करे उसको ही अपना कीमती वोट दें।

No comments :

Leave a Reply