HEADLINES


More

पार्षद का चुनाव लड़ रहे परिवार के 3 लोगों को एक जैसा चुनाव चिह्न

Posted by : pramod goyal on : Friday, 21 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ में पार्षद का चुनाव लड़ रहे परिवार के 3 सदस्यों को एक जैसा चुनाव चिह्न (हवाई जहाज) मिला है। तीनों लोग अलग-अलग वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड नंबर 42 से दीपक यादव, वार्ड नंबर 43 से उनकी पत्नी रश्मि यादव और वार्ड नंबर 40 से दीपक का चचेरा भाई पवन यादव पार्षद का चुनाव लड़ रहा है।

दीपक यादव ने बताया कि यह चुनाव चिह्न उनके लिए लकी साबित हो सकता है। साल 2010 में उनके चाचा राव राम कुमार को भी निगम चुनाव में हवाई जहाज का चिन्ह मिला था और वे जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। इस बार उन्हें भी उम्मीद है कि यह चिह्न उनके लिए भाग्यशाली साबित होगा।


No comments :

Leave a Reply