हरियाणा में CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार गनमैन कल्चर पर एक्शन लेने जा रही है। इसके लिए प्रदेश में दी गई VIP सिक्योरिटी को रिव्यू किया जा रहा है। जो मंत्री और विधायक 2024 में विधानसभा चुनाव हार गए थे, उनकी सुरक्षा में कटौती की जाएगी। जिन्हें सिक्योरिटी की जरूरत है, उनकी बढ़ाई भी जा सकती है। सिक्योरिटी रिव्यू के दायरे में सरकार के मंत्री और अधिकारी भी रहेंगे।
इसको लेकर सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी (SAC) ने CID से खतरे का इनपुट भी काफी हद तक जुटा लिया है। हालांकि, सरकार के सोर्सेज के मुताबिक भाजपा से जुड़े पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को 2-2 गनमैन देने का फैसला जारी रखा जा सकता है।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के 8 मंत्री चुनाव हार गए थे। इनमें कंवरपाल गुर्जर (जगाधरी), रणजीत चौटाला (रानियां), डॉ. कमल गुप्ता (हिसार), सुभाष सुधा (थानेसर), संजय सिंह (नूंह), अभय यादव (नांगल चौधरी) ,जयप्रकाश दलाल (लोहारू) और असीम गोयल (अंबाला सिटी) शामिल हैं।
No comments :