फरीदाबाद में रविवार को रोड शो के दौरान CM नायब सैनी की सुरक्षा में 2 बार चूक हुई। पहले CM सैनी के वाहन की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया और फिर एक आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सुरक्षा घेरा तोड़कर तेजी से अंदर घुस गया। घुसते ही उसने जेब से काला झंडा निकालकर दिखाना शुरू कर दिया।
दरअसल, आज (23 फरवरी ) CM भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे। रोड शो के ही दौरान AAP नेता सुरेश राणा CM के सुरक्षा घेरे में घुसा। उसने पहले टी-शर्ट उतारी, फिर CM के वाहन से करीब 20 फीट की दूरी पर खड़े होकर काला झंडा दिखाया।
चूंकि, CM की सुरक्षा में कई जवान तैनात थे, इसलिए उसी समय उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक, सुरेश राणा AAP का जिला जॉइंट सेक्रेटरी है। उसकी पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के ही वार्ड-8 से AAP की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं।
CM सैनी के रोड शो के दौरान 8 किमी के भीतर 2 घंटे में 2 बार सुरक्षा चूक हुई। पहली घटना दोपहर करीब 12 तब हुई, जब काफिला वल्लभगढ़ रेस्ट हाउस के सामने था। वहां किसी व्यक्ति ने CM की ओर मोबाइल फेंका था।
हालांकि, मोबाइल CM सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है, 'यह जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी भाजपा कार्यकर्ता के हाथ से मोबाइल छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया।' पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई है।
No comments :