HEADLINES


More

रैफरमुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के द्वारा गुरु श्री रविदास जी की जयंती मनाई गई

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 12 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 12 फरवरी। सिविल अस्पताल बादशाह खान के मुख्य द्वार पर पिछले 72 दिनों से चल रहा रैफरमुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर आज गुरु श्री रविदास जी की जयंती  मनाई गई। इस अवसर पर गुरु रविदासजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए व गुरु जी के सन्देश (बेगमपुरा शहर को नाओ दुख अंदोह नही तहं ठाओ) आइये मिलकर ऐसा देश बनाए जहां कोई गम यानी दुख न हो भय भूख न हो पर चलने का संक


ल्प लिया।

धरने के संयोजक एवं सेवा वाहन के संचालक सतीश चोपड़ा ने कहा कि अगर इस बजट सत्र में फरीदाबाद शहर को ट्रोमा सेन्टर नहीं दिया गया तो वह तथा उनकी टीम के सदस्य अनशन करेगें। साथ ही टीम के सदस्यगण सभी मंत्रियों, विधायकों के घर के बाहर ढोल बजाकर उन्हें कुम्भकर्णी नींद से जगाने का कार्य करेंगे। जब तक फरीदाबाद के सरकारी अस्पतालों मे डॉक्टर्स व दवाइयों की कमी पूरी नही की जाएगी। आईसीयू फंगशनल नही किए जाएगा। श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सर्विस आईसीयू शुरू नही होंगे, शहर की जरूरत ट्रोमा सेन्टर की मांग स्वीकार नही की जाएगी। यह धरना अनवरत जारी रहेगा सरकार जितनी जल्द यह मांगे पूरी करेगी उतने ही ज्यादा लोगों के प्राण बच पायंगे।
सतीश चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद संघर्ष समिति की टीम रोजाना सिविल अस्पताल में उपचार करवाने आए लोगों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर धरने की जानकारी दे रहे है। अब तक इस धरने को 205 सामाजिक संस्थाओं ने अपना समर्थन दे चुके है।
कार्यक्रम में अन्य के अलावा सरदार उपकार सिंह, भारत भाटिया, एडवोकेट एन पी सिंह, जसविंदर सिंह, फूल, महेश, प्रमोद भड़ाना, सुखदेव सिंह, दीपक झा, हरभजन सिंह, सतेंद्र शर्मा, तिलक गौतम, विकास कुशवाहा, लखवन्त सिंह, सुखबीर सिंह, राकेश भाटिया व अन्य साथी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply