HEADLINES


More

स्कूल स्टॉफ व छात्रों का परीक्षा सेंटर किया दूर, इप्सा ने जताया विरोध

Posted by : pramod goyal on : Monday, 24 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 फरवरी। इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ  से हरियाणा शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए बोर्ड के दूर दराज के परीक्षा सैन्टरो को देखते हुए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि बोर्ड के नियमों के अनुसार विद्यार्थियो का सेंटर पांच किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए लेकिन परीक्षा केन्द्रों की दूरी इस बार 15-20 किलोमीटर की रखी है। उन इलाकोंं में यातायात की व्यवस्था तक नहीं है ऐसे इलाकोंं में सेंटर भे


जा गया है। उन्होंने आगे बताया विद्यालयों के स्टाफ  को भी दूर दराज के विद्यालयों में परीक्षा सेंटर भेजा गया है। जिस कारण से उन्हेें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मेंं दो दिन पहले जारी किए गए इन बदलावोंं से वह परेेशान है, क्योंकि अधिकाश स्कूूलोंं मेें  परीक्षाएं चल रही है। ऐसे मेें स्टाफ  की ड्यूटी दूरस्थ होने के कारण वह परेेशान है।

इस प्रेसवार्ता मेें मौजूद इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इंडिया के प्रेसिडेेंट डॉ प्रदीप गुप्ता, जनरल सैकेटी व ट्रैजरार डॉ राजेश मदान, वाइज प्रेसिडेेट अमित जैन, ज्वाईंट सैकेट्री डॉॅ शोभित आजाद, पीआरओ डॉ भूपेन्द्र श्योरान, सुंदर गौर, दिग्विजय सिंह भाटी ने कहा कि हमारे विद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों की ड्यूटी उनके कार्यस्थल से 15-20 किलोमीटर की दूरी पर अन्य विद्यालयों में लगाई गई है। यह न केवल शिक्षकों के लिए असुविधाजनक है, बल्कि इससे शैक्षणिक कार्य भी बाधित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन ड्यूटियों को निरस्त किया जाए और पिछले वर्ष की भांति विद्यालय संचालन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने दी जाए। इससे शिक्षकों को अपनी नियमित शैक्षणिक जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव व प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मांग की है कि बच्चों व शिक्षकों की समस्या का तत्परता से निदान करें। 

No comments :

Leave a Reply