HEADLINES


More

लॉयन्स आई विजन सेंटर ने कराया 7 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 24 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में लॉयन्स क्लब हमदर्द के सहयोग से संचालित आई विजन सेंटर ने 7 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन दिल्ली स्थित लायंस आई हॉस्पिटल में  कराया।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व आई विजन

सेंटर के कोऑर्डिनेटर लायन ललित कुमार झाम ने कहा है कि  मानव भवन में जरूरतमंदों के लिए चैरिटेबल आई विजन सेंटर खोला गया है। इस सेंटर में प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 12 आधुनिक मशीनों से आंखों की जांच करके उचित उपचार किया जाता है दवाइयां निशुल्क प्रदान की जाती हैं और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का ऑपरेशन रियायती दर पर दिल्ली स्थित लायंस क्लब के आई हॉस्पिटल में कराया जाता है। सेंटर में अब तक 4082 मरीजों की आंखों की जांच व 365 मरीजों का लेंस लगाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जा चुका है।

No comments :

Leave a Reply