HEADLINES


More

अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के अन्यायपूर्ण निर्वासन के सम्बन्ध में उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 8 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 जिला कांग्रेस फरीदाबाद के नेताओं के तत्वाधान में  अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के अन्यायपूर्ण निर्वासन के सम्बन्ध में सैक्टर 12 फरीदाबाद स्थित डी०सी ऑफिस में जिला उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया!

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि हमारे देश के बहन-भाईयों के साथ हुए
अपमानजनक व्यवहार की तरफ ध्यान दिलाना चाहते हैँ। 


अमेरिका सरकार द्वारा भारतीयों को अन्यायपूर्ण और अमानवीय एवं अचानक किये गये निर्वासन से मानवता का गहरा हनन हुआ है। हथकडियाँ पहनाकर पूरे सफर के दौरान हमारे भारतीय बहन-भाईयों के साथ अपमानजनक व्यवहार
किया इस तरह का व्यवहार खुलेआम प्रदर्शित करता है कि-हमारी विदेशी नीति में खामियां हैं। पूरे विश्व में हमारे राष्ट्र की छवि खराब डुई है । दूसरी तरफ अन्य देश के नागरिकोंको भी उनके देश भेजा गया था लेकिन उनके हाथो में ना तो हथकडियाँ थी और ना ही उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। नरेंद्र मोदी जी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति के लिए वोट भी मांगे थे फिर हमारे साथ यह दुर्व्यवहार क्यों वैश्विक स्तर पर हमारे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने में यह सरकार असफल रही है अतः आपसे आग्रह है कि अवैध प्रवासन को रोकने के लिए मजबूत नीतियों की राष्ट्र को जरूरत है साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विदेशों में रोजगार के लिए कानूनी एवं सुरक्षित मार्ग उपलब्ध हो हमें मानव तस्करी नेटवर्क को समाप्त करना होगा!
इस मौके पर जिला सह प्रभारी रोहतास बेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन बग्गा, पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक, अनीश पाल, गिरीश भारद्वाज, समित गौड़ ,वेदपाल दायमा, रेणु चौहान,  अनिल कुमार, उमेश कौशिक, रिंकू चंदेलिया,  फिरे पोसवाल, संजय सोलंकी, गौरव चौधरी, चरण सिंह मुजेसर, सुनील भारद्वाज आदि सैकड़ों कांग्रेसीजन मौजूद रहे!

No comments :

Leave a Reply