फरीदाबाद। आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने आज आधारशिला पब्लिक स्कूल त्रिखा कालोनी में शहीद सचिन्द्रा नाथ सान्याल व स्वामी श्रद्वानन्द की जयंती संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में मनाई। इस मौके पर प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बच्चों को शहीद सचिन्द्रा नाथ सान्याल के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक क्रांतिकारी एंव क्रातिकारियों के शिक्षक थे जिन्हें लाहौर मेे सिख रेजिमेंटों के विद्रोह का नेतृत्व किया जिसके लिये उन्हें आजीवन कालापानी की सजा मिली थी करीब 15 वर्ष कालापानी सजा से मुक्त होने के बाद उनका निधन हो गया था।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने स्वतंत्रता सेनानी स्वामी श्रद्वानन्द के बारे में बताते हुए कहा कि वह शिक्षावादी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आर्यसमाज सन्यासी थे। आगरा में मलकाना राजपूतों को मुगलों ने इस्लाम धर्म अपनाने के लिये मजबूर किया था लेकिन स्वामी श्रद्वानन्द ने उन्हें वापिस हिन्दू धर्म में लौटने के लिये प्रोत्साहित किया जिस वजह से एक मुस्लिम ने उन्हें गोली मार दी थी तब महात्मा गांधी ने उन्हें भारत माँ पर कुर्बान होने वाला शहीद कहा था।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक वैभव शर्मा, रमेश मक्कड़, प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा, वासुदेव अरोड़ा, हरीश चन्द्र आज़ाद, दृष्टि, शिवम, पियूष, हिमांशू, अंकित, आयूष, जानवी, विकास और शुभम आदि ने अपने विचार रखे।
No comments :