हरियाणा निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। प्रदेश में 2 मार्च को नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। हालांकि पानीपत में 9 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी घोषणा पत्र तैयार करने में लगे हुए हैं। बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने निकाय चुनाव के लिए घोषणा प
त्र कमेटी का गठन किया है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घोषणा पत्र की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि दोनों ही पार्टियां क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग घोषणा पत्र निकालने की तैयारी में है, क्योंकि सभी क्षेत्रों के अपने-अपने स्थानीय मुद्दे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की ओर से निकाय चुनाव के लिए बनाई गई संकल्प पत्र कमेटी पूरे प्रदेश के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए नौ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ कृष्ण कुमार बेदी को शामिल किया है। इसके साथ ही इसमें कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा तथा सोनीपत विधायक निखिल मदान को भी जगह दी गई है। इनके अलावा कमेटी में एक मेयर, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, 2 पूर्व मेयर और विजयपाल एडवोकेट शामिल हैं।
विधानसभा में मिली हार के बाद कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ निकाय चुनाव में उतर रही है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान घोषणा पत्र की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। बता दें कि विधानसभा चुनावों में भी गीता भुक्कल ने पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग घोषणा पत्र निकालेंगे, जिसके लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं और विधायकों से चर्चा की जा रही है।
No comments :