HEADLINES


More

पिछले दस सालों में भाजपा के ट्रिप्पल इंजन ने किए सिर्फ घोटाले ही घोटाले: दीपेन्द्र हुड्डा

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 27 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 27 फरवरी। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज फरीदाबाद नगर निकाय चुनाव में सत्ता परिर्वतन की हुंकार भरते हुए लोगोंं से आह्वान किया कि आप पिछले 10 सालों से ट्रिप्पल इंजन की सरकार देख रहे हैं। भाजपा के ट्रिप्पल इंजन ने फरीदाबाद निगम को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है और नगर निगम नरक निगम के रूप में मशहूर हो गया है इसलिए इस बार न


गर निगम में वोट की चोट से निगम में कांग्रेस को सत्ता में लाकर जनता की शक्ति का परिचय दें। श्री हुड्डा बृहस्पतिवार को फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर-1 झाडसेंतली गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह यहां कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार श्रीमती लतारानी रिंकू चंदीला व वार्ड एक के कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश डागर के समर्थन में प्रचार करने आए थे। इससे पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बदरपुर बार्डर से पल्ला, बसंतपुर, सेहतपुर, अगवानपुर आदि इलाकों में रोड-शो करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनका जगह-जगह फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। इस अवसर पर उनके साथ नूंह के विधायक आफताब अहमद, पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पलवल जिला के सह-प्रभारी सुमित गौड, कांग्रेस अप्लसंख्यक विभाग हरियाणा के चेयरमैन अब्दुल गफफार कुरेशी, नगर निगम की हरियाणा साउथ जोन कोऑर्डीनेशन कमेटी के सदस्य फिरे सिंह पोसवाल, मेयर उम्मीदवार श्रीमती लतारानी रिंकू चंदीला, पूर्व पार्षद गजन डागर, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, जितेन्द्र चंदेलिया, राजाराम ठाकुर, संजय सोलंकी, दलित नेता अनिल कुमार नेताजी, अशोक रॉवल, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

सांसद दीपेंन्द्र हुड्डा ने भाजपा पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया कि ट्रिपल इंजन सरकार ने प्रदेश में जमकर घोटाले किए। एक इंजन लूटता तो दो इंजन उसे संरक्षण देते थे। नगर निगमों में भारी भ्रष्टाचार को बढावा देकर बेशुमार लूट-खसोट हुई। सरकार घोटाले के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बजाय घोटाले की खबरों को दबाने और घोटालेबाजों को बचाने की कोशिशें करती रही। अकेले फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड का घोटाला कर दिया। कागजों पर ही काम हो गया, बिना काम कराये ही पेमेंट कर दी गई और सारा पैसा घोटालेबाज डकार गए। हार्डवेयर-प्याली पेरिफेरी रोड निर्माण में 16 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला उजागर हुआ। सुलभ शौचालय तक में घोटाला कर दिया गया। हर जगह केवल करप्शन ही करप्शन किया गया। सरकार ने आज तक किसी भी मामले में न कोई जांच कराई, न तो दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। लोगों पर लाखों रुपये के प्रापर्टी टैक्स थोप दिये गये। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पहले भी थी सबसे छोटे इंजन का काम लूटना और उपर वाले दोनों इंजन का काम संरक्षण देना था। निगम में व्याप्त बेलगाम भ्रष्टाचार को खतम करने के लिए बीजेपी को हराना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा व प्रदेश में भाजपा सरकार है। दो इंजन भाजपा के है, अब इन इंजनों पर नजर रखने व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक इंजन कांग्रेस का भी बनना चाहिए। जब विपक्ष मजबूत होगा, तभी जनता के काम होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास को लेकर फरीदाबाद की जो चमक बनी थी, आज वह चमक फीकी पड गई है। भाजपा ने काम नहीं किए बल्कि ट्रिपल इंजन सरकार ने केवल भ्रष्टाचार व अहंकार को जन्म दिया। फरीदाबाद ही नहीं पूरे हरियाणा की दुर्दशा के लिये बीजेपी सरकार जिम्मेदार है, उसने प्रदेश का भ_ा बैठा दिया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद सबसे ज्यादा टैक्स देता है लेकिन फरीदाबाद को न तो साफ हवा मिलती है, न साफ पानी, न साफ सफाई, न ही अच्छी सडकें। भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर नरक सिटी में बदल दिया। साफ-सफाई का इतना बुरा हाल है कि जरा सी बारिश होते ही सारी व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। पानी जमा होने के चलते शहर का अधिकांश हिस्सा तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है। ग्रीन फील्ड कॉलोनी अंडरपास हो या ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास ज्यादातर अंडरपास जलमग्न हो जाते हैं। जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार 5 तरफ से फरीदाबाद में टोल वसूल रही है लेकिन यहाँ के लिए कोई काम नहीं कर रही। फरीदाबाद में सडकें टूटी हुई हैं, सडकों पर बडे-बडे गड्ढे इस शहर पर बदनुमा दाग की तरह दिखते हैं। जर्जर सीवर लाइन और पीने के पानी की लाइन एक हो गई है जिससे प्रदूषित पानी की समस्या विकराल हो चुकी है। लोगों को पीने का पानी भी खरीदकर पीना पड रहा है। फरीदाबाद के चारों तरफ टोल लगाकर वसूली हो रही है, प्रदूषण के हालात बेकाबू हैं, फरीदाबाद को कचरा सिटी बना दिया। कांग्रेस सरकार के समय गरीबों को मिल रही 100-100 गज के मुफत प्लॉट की योजना बंद करने वाली बीजेपी सरकार ने यहाँ 5000 गरीब परिवारों के घर पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें उजाड दिया। अरावली की जमीनों को बडे उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है। अवैध खनन घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, भर्ती घोटाला समेत कई दर्जन घोटाले इस सरकार ने अंजाम दे डाले।
इससे पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बदरपुर बार्डर से पल्ला, बसंतपुर, सेहतपुर, अगवानपुर आदि इलाकों में रोड-शो करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनका जगह-जगर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और अपने खुले समर्थन का ऐलान किया।

No comments :

Leave a Reply