//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के 3 अलग-अलग मामलों मे पुलिस चौकी सेक्टर-15A व थाना सैक्टर 8 ने क्रमश: आरोपी कर्ण व तुसार वाधवा, लाला राम को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 27 फरवरी को पुलिस चौकी सेक्टर-15A की टीम ने आरोपी कर्ण वासी खेडीकला फरीदाबाद को सेक्टर-15A से 52 पव्वे देशी शराब सहित, थाना सैक्टर 8 की पुलिस टीम ने आरोपी तुसार वाधवा वासी न्यु जनता काँलोनी फरीदाबाद को सेक्टर-7D से 56 पव्वे सहित व आरोपी लाला राम वासी मिलाहर्ड कालोनी सेक्टर 20 फरीदाबाद को 52 पव्वे देशी शराब सहित कृष्णा कॉलोनी फरीदाबाद से काबु किया है तीनो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।
No comments :