HEADLINES


More

आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन:पोषण ऐप तकनीकी खामियों से परेशान

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 20 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने पोषण ट्रैकर ऐप की तकनीकी खामियों के खिलाफ आवाज उठाई है। फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय पर सैकड़ों आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम सिखा आंतिल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।


हरियाणा बाल विकास एवं आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की प्रधान वकील ने समस्याओं का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर ऐप में कई तकनीकी खामियां हैं। फेस ट्रैकिंग फीचर और आधार ओटीपी वेरिफिकेशन में समस्याएं आ रही हैं। नेटवर्क की दिक्कतों और ऐप के हैंग होने से लाभार्थियों का डेटा अपडेट नहीं हो पा रहा है।

कर्मचारियों ने ऐप को बंद करने की मांग की है। साथ ही वेतन वृद्धि और नौकरी में स्थायीकरण की मांग भी रखी है। उनका कहना है कि सरकार ने 2018 में न्यूनतम वेतन और स्थायी नौकरी का वादा किया था। लेकिन 7 साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ है। हरियाणा के अन्य जिलों में भी आंगनवाड़ी वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। फरीदाबाद में करीब 50 से 100 महिला कर्मचारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

No comments :

Leave a Reply