//# Adsense Code Here #//
हिसार में मेयर पद के लिए कांग्रेस के टिकट के दावेदार छत्रपाल सोनी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। वह उकलाना के सुरेवाला मोड़ पर लापता लड़की गुड़िया के परिजनों के साथ धरने पर गए थे। वहां छात्रपाल के अचानक सीने में दर्द होने लगा। वे धरना छोड़कर कार में बैठ गए।
उन्हें तुरंत हिसार के सर्वेश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छत्रपाल सोनी के निधन की खबर सुनते ही अस्पताल में कांग्रेसियों का जमावड़ा लग गया। छत्रपाल सोनी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेक्टर-33 स्थित उनके हाउस नंबर 861 पर रखा जाएगा। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
No comments :