हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हो रही है। बिना साइन और मुहर के वायरल लिस्ट में 9 कैंडिडेट्स के नाम हैं। लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने हिसार में प्रवीन पोपली को टिकट दिया है। इसी तरह पानीपत में कोमल सैनी, अंबाला में सैलजा सचदेवा और रोहतक में रामअवतार वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है।
सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन को टिकट दिया गया है। राजीव जैन पूर्व मंत्री कविता जैन के पति हैं। करनाल में रेणु बाला गुप्ता को पार्टी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी को गुरुग्राम से उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा- 'पार्टी की ओर से जारी सूची का पता लगाया जा रहा है कि कहां से जारी हुई है। अभी सूची को सही न मानें। थोड़ी देर में सब चीजें क्लियर कर दोबारा से सूची जारी की जाएगी।'
No comments :