HEADLINES


More

महिला व उसकी बेटी को गोली मारने मामले में अपराध शाखा ऊंचा गांव टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 16 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:-  15 फरवरी को सेक्टर 3 HBC बल्लभगढ़ में  शाम के समय एक महिला व उसकी बेटी को उसके घर में गोली मार दी गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने मात्र एक घंटे के अंदर IMT मच्छगर गांव क्षेत्र से आरोपी विकास को काबू कर लिया था।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बता

या कि सेक्टर 3 में रहने वाली दीपा पत्नी विकास चौहान ने अपने कथन में बतलाया कि वह टीचर है, 15 फरवरी को शाम के समय कोई उसके घर के बाहर आया था जिसने  यह घर विकास का होने बारे पूछा और अपना नाम विकास, जयपुर का रहने वाला बतलाया। जिसने अचानक से पिस्तौल निकाल कर महिला पर फायर करने लगा तो महिला घर के अंदर भागने लगी जो गोली महिला की पीठ में लगी तथा एक फायर उसकी लड़की को पर में लगा और आरोपी मौके से फरार हो गया। जिस पर थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

आरोपी विकास को पूछताछ के बाद अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी विकास गांव मिर्जापुर फरीदाबाद का रहने में वाला है, पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2022 में शिकायतकर्ता महिला के पति विकास चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी के जीजा मोहित की हत्या कर दी थी, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। वह ड्राइवर का काम करता है। जिसको मामले में पूछताछ के लिए पुलिस पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

आरोपी से वारदात में प्रयोग स्कूटी, देसी पिस्टल, दो कारतूस व दो खाली खोल बरामद किए गए हैं। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी के विरुद्ध शास्त्र अधिनियम, लड़ाई झगड़ा व अन्य मामले से संबंधित 9 अभियोग पंजीकृत है

No comments :

Leave a Reply