HEADLINES


More

अब इधर-उधर नहीं जाएंगे - नीतीश कुमार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 24 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 भागलपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. इस दौरान सभा में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अपने संबोधन में नीतीश ने 20 साल पहले के लालू-राबड़ी शासनकाल और उसके बाद खुद के कार्यकाल में हुए विकास के कामों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले वाले बिहार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. अब देर रात लोग बिना भय के बाहर घूमते हैं.

सीएम ने कहा कि आप जान लीजिए सब लोग प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में हैं. इधर-उधर कुछ नहीं, पूरे बिहार में इन्हीं के नेतृत्व में आगे काम बढ़ेगा. हम लोग मिलकर उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. अगली बार जो होने वाला है, उसमें भी आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं कि बड़े पैमाने पर सहयोग दीजिए. नीतीश कुमार ने इस बयान के साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के अलग लड़ने की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. 


No comments :

Leave a Reply