फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि 8 मार्च के होने वाले लाडली भारतीय महिला गौरव अवार्ड के लिये डॉ सुमन अरोड़ा, डॉ अंज मुंजालू, गरिमा शर्मा, आशा रविन्द भाटिया्र, अर्चना त्यागी व नेहा सिरोही को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा यह अवार्ड पहले शहर का सबसे बड़ा अवार्ड कार्यक्रम हुआ करता था लेकिन धीरे धीरे यह कार्यक्रम राष्ट्रीय रूप धारण करने लगा है।
चेयरमैन वासुदेव ने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारीयों के लिये टीम के सभी सदस्यों को उनकी उनकी जिम्मेवारी दे दी गई है। उन्होंने बताया है कि देश के कौने कौने जो महान महिला विभूतियाँ आ रही है उन्हें इस अवार्ड की महानता का अहसास तभी होगा जब उनका स्वागत राष्ट्रीय अवार्ड जैसा होगा और हमारे इस अवार्ड की यही खासियत रही है।
दिल्ली की डॉ सुमन अरोड़ा ज्योतिषी में अपनी अलग पहचान बना चुकि है इसके साथ-साथ वह समाजसेविका भी हैं, फरीदाबाद की डॉ अंजू मुंजाल संगीत की शिक्षिका हैं जिनके द्वारा संगीत सीखे बच्चे रियलिटी शो में प्रतियोगी हो चुके हैं। शहर की गरिमा शर्मा चेतना वैलफेयर सोसाईटी में दिव्यांग बच्चों का जीवन बना रही हैं और शहर का ऊभरती युवा समाजसेविका हैं, फरीदाबाद की आशा रविन्द्र भाटिया बहुत मेहनती व बन्नुवाल वैलफेयर संस्था के साथ-साथ कई संस्थाओं के साथ समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
दिल्ली की अर्चना त्याग नशा मुक्ति के लिये किरण बेदी के साथ 11 राज्यों में पदयात्रा कर चुकि हैं। अपनी समाजसेवा के लिये देश के कौने कौने से सैंकड़ों अवार्ड ले चुकि हैं, गुरूग्राम की नेहा सिरोही मानवाधिकारों की लड़ाई लड़ रही है तथा गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा पर भी कार्य कर रही हैं।
No comments :