HEADLINES


More

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ अपराध समीक्षा गौष्ठी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:  26 फरवरी को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस क्राइम रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस आयुक्त ने क्राईम रिव्यू मीटिंग में सभी डीसीपी, एसीपी और सभी थाना प्रबंधक को अपराधों पर अंकुश लगाने, नशा तस्करों पर प्रहार करने, उदघोषित अपराधियों (PO) को गिरफ्तार करने, उनकी संपत्ति की कुर्की करवाने, संगीन अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, पुराने मामलों का निष्पादन करने के साथ-साथ आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए, चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध सामग्री पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, दुश्चरित्र व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। सभी थाना प्रबंधक व प्रभारी अपराध शाखा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी तौर पर लगातार गस्त करेंगे, साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नाकाबंदी करेंगे। इस दौरान दो या दो से अधिक नौजवान लड़के मोटरसाइकिल/कार या अन्य किसी वाहन में हो तो इन सभी को जरूर चैक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाना है। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा संपूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं, 4000 से अधिक पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे। सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 9 पुलिस अधिकारियों को पुलिस सुपरवाइजर अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है। 

उन्होंने आगे कहा कि पीओ, बेल जंपर, संगीन अपराधों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ सुनिश्चित की जाए, उदघोषित अपराधियों की संपत्ति की कुर्की करवाई जाए। 

गोष्ठी के दौरान में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवल, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह,  पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक व अपराध शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply