हरियाणा में फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरीदाबाद पुलिस ने फिटजी के चेयरमैन समेत 4 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कोचिंग सेंटर के अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने जेईई की तैयारी करने वाले सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों से लाखों रुपये फीस लेकर कोचिंग सेंटर बंद कर दिया। इसकी वजह से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान हैं।
बता दें कि कोचिंग सेंटर के अधिकारी किसी भी अभिभावक का फोन नहीं उठा रहे हैं, जिसके बाद थाने में इसकी शिकायत की गई। जानकारी के मुताबिक, फिटजी के खिलाफ गांव भनकपुर के रहने वाले भीम सिंह रावत ने डीसीपी सेंट्रल से मुलाकात कर इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी। इसके बाद डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने फिटजी के चेयरमैन डीके गोयल के अलावा सीएफओ राजीव बब्बर, मनीष आनंद और यतीश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को करीब 30 लोगों ने सेक्टर-15ए थाने में फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ शिकायत की है। इस दौरान कोचिंग सेंटर का कोई भी अधिकारी थाने पर नहीं पहुंचा। सभी शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बच्चों की पढ़ाई के नाम पर महंगी फीस लेकर अधिकारियों ने कोचिंग सेंटर बंद कर दिया है और फरार हो गए हैं। पुलिस ने सभी अभिभावकों की शिकायत को एक ही मुकदमे में शामिल कर लिया है।
No comments :