फरीदाबाद। जैसे जैसे निगम चुनाव की तारीख नजर आ रही है, वैसे ही सभी उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है। डोर टू डोर कम्पैन करने के साथ उम्मीदवार नुक्कड़ सभाएं करके भी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे है। निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनैतिक दलों पार्टी सिंबल अपने प्रतियाशियों को उतारा है तो अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवार उनका खेल बिगाड़ने में लगे है। बल्लभगढ़ नगर निगम का वार्ड 42 पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है। शहरी वार्ड होने के बावजूद इसे पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित करने के पीछे की राजनीती यहाँ के लोगों रास नहीं आ रही है और वे सत्ताधारी दल को शिकस्त देने के मूड में है। इस वार्ड में मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र उर्फ़ बुद्दा सैनी और निर्दलीय दीपक यादव के बीच है। निर्दलीय उम्मीदवार दीपक यादव पहली बार इस वार्ड से चुनाव लड़ रहे है। हालांकि उन्हें स्थानीय लोगों का साथ तो मिल रहा है। लेकिन अगर अंतिम समय में विधायक और पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा अगर वार्ड 42 में प्रभावित कर गए तो दीपक यादव का हवाई जहाज कहीं हवा में ही नहीं रह जाये,
इसका खतरा है। उधर, भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र उर्फ बुद्दा सैनी भी इस वार्ड के लिए बिलकुल नए है। उन्हें प्रचार के लिए पार्टी के कार्यकर्त्ता तक नहीं मिल रहे है। इस लिए यह तो चुनाव परिणाम ही बातयेगा कि कमल खिलेगा या फिर हवाई जहाज लैंड करेगा !
Deepak yadav
ReplyDelete