HEADLINES


More

आर्यन मर्डर मामले में अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा 30 टीम ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 26 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने आर्यन मर्डर मामले में अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी पवन को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन पलवल के गांव डकोरा का रहने वाला है। 24 अगस्त को एनआईटी थाने में हत्या तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 23 अगस्त की रात 20 वर्षीय आर्यन नाम के लड़के को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में एनआईटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम द्वारा मुख्य आरोपी अनिल, कृष्ण, वरुण, आदेश तथा सौरव को गिरफ्तार कर लिया था तथा वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाड़ी, एक पिस्तौल तथा एक नकली पिस्तौल बरामद की गई थी।

अब अपराध शाखा की टीम ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार को उपलब्ध कराने वाले आरोप पवन को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ के दौरान बतलाया कि उसने आरोपी अनिल को ₹10000 में पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। पवन पर पूर्व में भी फिरौती व अवैध हथियार के मामले दर्ज हैं। आरोपी मथुरा उत्तर प्रदेश से पिस्टल को लेकर आया था। जिसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।


No comments :

Leave a Reply