HEADLINES


More

38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले जिमनास्टिक खिलाड़ियों का सूरजपाल अम्मू ने स्वागत किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 16 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले जिमनास्टिक खिलाड़ियों को हरियाणा जिमनास्टिक संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने खिलाड़ियों के वापस गुरुग्राम पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर हरियाणा टीम के प्रमुख कोच संदीप कुमार, हरियाणा जिमनास्टिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व उपनिदेशक खेल परसराम, संघ उपाध्यक्ष राहिला बानो, संघ की कार्यकारिणी सदस्य सविता लांबा सहित संघ के सोशल मीडिया प्रभारी नदीम खान उपस्थित रहे।

       38 वे राष्ट्रीय खेलों में

हरियाणा के जिमनास्टिक खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। जिमनास्टिक खिलाड़ियों के द्वारा टीम व इंडिविजुअल इवेंट में 9 मेडल अर्जित किए गए इसमें दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और 5 क़ांस्य पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया इसमें आर्टिस्टिक पुरुष टीम ने ब्रोंज मेडल जीता व  रीदमिक महिला टीम ने ब्रोंज मेडल,आर्टिस्टिक  जिमनास्टिक में  योगेश्वर सिंह ने वालटिंग टेबल व हॉरिजॉन्टल बार पर गोल्ड मेडल, फ्लोर एक्सरसाइज पर सिल्वर मेडल तथा फॉर्मल हॉर्स पर सिल्वर मेडल जीता।इसी तरह जिम्नास्ट लाइफ अदलखा ने हूप इवेंट पर कांस्य पदक जीता।
 राष्ट्रीय खेलों की जिमनास्टिक प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कंपलेक्स जिमनास्टिक हाल में पहुंचकर हरियाणा के जिमनास्टिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा खेल विभाग के  महानिदेशक संजीव वर्मा आईएएस भी उपस्थित रहे।          गुरुग्राम के विधायक व हरियाणा जिमनास्टिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा व संघ के उपाध्यक्ष अरुण यादव ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

No comments :

Leave a Reply