//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- 15 फरवरी को सेक्टर 3 HBC बल्लभगढ़ में शाम के समय एक महिला व उसकी बेटी को उसके घर में गोली मार दी गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने मात्र एक घंटे के अंदर IMT मच्छगर गांव क्षेत्र से आरोपी विकास को काबू कर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विकास को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्ता
र कर लिया है, जिसमें वरुण कुमार व शंकर मंडल का नाम शामिल है। आरोपी वरुण कुमार (38) वासी डंगराचक पुरिषोतम जिला मुंगेंर बिहार व शंकर मंडल (60) वासी गांव सहोबाग जमालपुर बिहार हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद का रहने वाला है।
र कर लिया है, जिसमें वरुण कुमार व शंकर मंडल का नाम शामिल है। आरोपी वरुण कुमार (38) वासी डंगराचक पुरिषोतम जिला मुंगेंर बिहार व शंकर मंडल (60) वासी गांव सहोबाग जमालपुर बिहार हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद का रहने वाला है।
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी विकास को शंकर मंडल के कहने पर वरुण कुमार ने 20000/-रु में पिस्टल बेची थी। आरोपी वरुण कुमार मुंगेर में किसी अंजान व्यक्ति से 15000/-रु में खरीद कर लाया था। वरुण कुमार शंकर मंडल की रिश्तेदारी में है। शंकर की जानकारी विकास के साथ थी। तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :