फरीदाबाद की प्रतिष्ठित आईपी कॉलोनी में एक बड़ा रजिस्ट्री घोटाला सामने आया है। दावा किया गया है कि कॉलोनी में 200 से अधिक फर्जी रजिस्ट्रियां हुई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसी साहिल गुप्ता ने जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने भी केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार आईपी कॉलोनी में रजिस्ट्री घोटाले की जड़ में डबल यूनिट मकानों की रजिस्ट्री का मामला है। नियमानुसार, बहुमंजिला इमारतों में प्रत्येक मंजिल की अलग-अलग रजिस्ट्री होनी चाहिए, लेकिन यहां पूरी बिल्डिंग की एक ही रजिस्ट्री कर दी गई। इस गड़बड़ी से न केवल नियमों का उल्लंघन हुआ, बल्कि सरकार को भारी राजस्व का नुकसान भी हुआ है।
फरीदाबाद के राजस्व विभाग ने 31 जनवरी को शिकायतकर्ता केतन सूरी से मिलकर दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच में डबल यूनिट रजिस्ट्री के कागजों में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर बिल्डरों और डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि तहसील कर्मचारी भी इस घोटाले में शामिल हैं, जिनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
एडीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि जांच जारी है और यदि तहसील स्तर पर किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केतन सूरी ने डीसी और जिला राजस्व अधिकारी को लिखित शिकायत देकर तहसील कर्मचारियों की भूमिका की जांच की मांग की है।
No comments :