//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- सूरजकुण्ड मेले में फरीदाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सराहनीय कार्य भी किए जा रहे है। इसी कडी में कार्य करते हुए पुलिस द्वारा सूरजकुण्ड मेला में गुम हुए 13 वर्षीय व 6 माह के बच्चों को तलाश कर परिजनों हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 फरवरी को बहादुरगढ़ से एक परिवार सूरजकुण्ड मेला में आया था। जिनके साथ बच्चे भी थे। जो मेले में 13 वर्षीय बच्चा अपनी 6 माह की बहन को गोदी में लेकर साथ था। जो अचानक से परिवार से बिछड गया। मेला ड्युटी पर तैनात SI पूरण सिंह को बच्चा अपनी छोटी बहन के साथ गेट नम्बर एक पर रोता हुआ मिला। जिसको पुलिस टीम खोया पाया केन्द्र पर लेकर आई औऱ बच्चो को परिजनों के हवाले किया। परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
No comments :