//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-
फरीदाबाद साइबर पुलिस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन में लगातार साइबर अपराधियों पर प्रहार करके गिरफ्तार किया जा रहा है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 से 20 फरवरी तक साइबर अपराध थाना की टीमों ने 11 अभी योगी में 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 03, साइबर थाना सेंट्रल के 05 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 03 मामले शामिल है। मामलो में कार्रवाई करते हुए 19,70,000/-₹ बरामद किए गए हैं इसी प्रकार 127 शिकायतों का निस्तारण कर ₹ 7,50,000 रिफंड कराए गए तथा ₹1,55,461 रुपए खातों में ब्लॉक कराए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी में रेशम सिंह, कुलदीप, प्रशांत, राजेंद्र, आकाश राय, सौरव, हिमांशु सक्सेना, पंकज, हिमांशु, विकास, रोहित कुमार, शेख शाहबाज, प्रियरंजन, आशुतोष कुमार, आफताब, अनूप, साहिल शेख, सैयद राजीब खुर्शीद, रवि शर्मा, निकुंज सेतूरिया बाबू भाई, अंकित कालू भाई पैथानी, रोहित मिश्रा, मोहम्मद अजीज, अनुराग सक्सैना, शुभम, रितिका व आयुष खरड़े के नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि आजकल साइबर ठग सोशल मिडिया वा अन्य माध्यमो से लोगों को मैसेज (लिंक) भेजकर सम्पर्क करते हैं और आपको ज्यादा रिटर्न का वादा करके व्हाॅटसएप ग्रुप से जोडकर शेयर मार्किट में निवेश करवाते हैं। यदि आपने पहले कोई छोटी राशि निवेश की है तो उस पर एक या दो बार रिटर्न दे देंगे। उसके बाद ज्यादा पैसा लगाने के लिए कहते हैं और पहले से ज्यादा रिटर्न का दावा करते हैं। आन लाईन जब आप अपना ईन्वेस्टमैंट चैक करते है तो आपको अपना मुनाफा डबल दिखता है जबकि असल में ऐसा होता नही है। एक बार अमाउंट निवेश करने के बाद ठग आपका नम्बर ब्लाॅक कर देता है और फिर हर जगह से गायब हो जाता है। यदि आपके पास भी इस प्रकार का कोई मैसेज या फोन आता है और आपको शेयर मार्किट में ज्यादा पैसे निवेश करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो वह साइबर ठग हो सकता है और आपको नुकसान पहूॅंचा सकता है।
इसके अलावा फोन पर चंद सेकेंड में लोन प्राप्त करने के विज्ञापन नजर आते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर भी इंस्टेंट लोन देने वाले सैकड़ों मोबाइल एप्स मौजूद हैं। कुछ मिनटों में लाखों रुपए का लोन देने का दावा करने वाले आपके बैंक अकाउंट, एटीएम व क्रेडिट कार्ड संबंधित जानकारी एकत्रित करते हैं जिसके पश्चात आपके बैंक खातों की सारी जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच जाती है और वह आपको लोन देने की बजाय आपके खाते में पड़े सारे पैसे उड़ा लेते हैं। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के सस्ते लोन या लुभावने ऑफर के लालच में न आएं और यदि आपको लोन की आवश्यकता है तो इसके लिए बैंक से संपर्क करें अन्यथा आपकी सारी मेहनत की कमाई साइबर ठग कुछ मिनटों में ही गायब कर सकते हैं। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन भी वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं तथा लिखित शिकायत संबंधित साइबर थाना में करें।
No comments :